शहर के साफ सफाई को लेकर सजगता जरुरी : नगर निगम आयुक्त

  • Post By Admin on Apr 04 2024
शहर के साफ सफाई को लेकर सजगता जरुरी : नगर निगम आयुक्त

दुर्ग : नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली व स्वास्थ्य विभाग टीम अमला के साथ शहर की साफ-सफाई का जायजा लेने के लिये अहले सुबह निरन्तर निरीक्षण कर रहे है। उनके इस तरह के निरीक्षण से शहर को लाभ मिलने लगा है।गुरुवार को उन्होंने सख्ती दिखाते हुए और भी बेहतर तरीके से सफाई के निर्देश दिये। नगर निगम आयुक्त ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। स्वास्थ्य विभाग अमला फील्ड मेें दिखे साथ ही सुपर वाइजरो को नसीहत दी कि बारीकी से अपनी कमियां ढूढ़े और शीघ्रता से दूर करें। निगम आयुक्त श्री चंद्राकर ने गंदगी फेंकने वालो के विरूद्ध स्पॉट फाईन और सीएण्डडी वेस्ट फेंकने वालो पर सख्त चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने शुक्रवार को प्रात: सुराना कॉलेज वार्ड 41 में नाला सहित ठगड़ा बांध ओवरब्रिज आदि क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और ओवर ब्रिज के नीचे तथा जेल तिराहों सहित अन्य जगहों पर बेहतर सफाई करने की बात कही। आयुक्त ने वार्ड में सफाई देख सफाई कर्मियों से चर्चा कर कहा कि निर्धारित समय तक साफ-सफाई करें। प्रतिदिन कचरा उठाएं, गली मोहल्ले सहित मुख्य मार्गो एवं मंदिर परिसर के आस पास गंदगी न फैलाये इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने स्वच्छता निरीक्षक से कहा कि अपने क्षेत्र के उद्यान में भी समय-समय पर साफ सफाई कराकर कचरा उठावे तथा तालाब के आसपास साफ-सफाई कराएं। सफाई निरीक्षण के दौरान उन्होंने गलियों, सडक़ों एवं नालियों की नियमित सफाई करने के निर्देश दिए।