किसान शोरूम में स्कूटी खरीदने चालीस हजार रुपए के सिक्के लेकर पहुंचा , शोरूम मालिक की भर आई आंखें
- Post By Admin on Oct 24 2025
छत्तीसगढ़ : राज्य के जशपुर जिला मुख्यालय में एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला। जहां गाड़ी के एक शोरूम में किसान अपने परिवार के साथ 40 हजार रुपए के सिक्के लेकर स्कूटी खरीदने पहुंचा। जिसे देख देवनारायण होंडा शोरूम में मौजूद सभी लोग हैरान हो गए।
बता दे कि किसान ने स्कूटी की कीमत का एक बड़ा हिस्सा सिक्कों में चुकाया। वह बोरे में भरकर 10 और 20 रुपये के सिक्के लेकर आया था, जिनकी कुल कीमत 40 हज़ार रुपये थी। किसान ने बताया कि उसने ये पैसे पिछले 6 महीनों की कड़ी मेहनत से बचाकर इकट्ठे किए थे।
खास बात यह रही कि सिक्कों की इस बड़ी राशि को गिनने में शोरूम के कर्मचारियों को घंटों का समय लगा। स्कूटी की बाकी की राशि का भुगतान किसान ने नोटों में किया।
किसान की सादगी और उसकी कड़ी मेहनत से प्रभावित होकर, शोरूम के मालिक आनंद गुप्ता ने एक मिसाल पेश की। आनंद गुप्ता ने न सिर्फ खुशी-खुशी इन सिक्कों को स्वीकार किया, बल्कि किसान की मेहनत को सम्मान देते हुए किसान परिवार को स्कूटी के साथ एक खास उपहार भी भेंट किया।