बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा पर चिंता, कुमार विश्वास ने वैश्विक चुप्पी पर उठाए सवाल

  • Post By Admin on Dec 29 2025
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा पर चिंता, कुमार विश्वास ने वैश्विक चुप्पी पर उठाए सवाल

रायपुर : बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर कवि और विचारक कुमार विश्वास ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे बेहद दुखद और पीड़ादायक बताते हुए कहा कि निर्दोष लोगों के साथ होने वाली हिंसा पूरे मानव समाज के लिए शर्मनाक है।

कुमार विश्वास ने कहा कि इस गंभीर मुद्दे पर भारत सरकार को संवेदनशीलता के साथ-साथ सख्त और निर्णायक रुख अपनाना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार इस विषय पर विचार कर रही होगी, लेकिन ऐसे मामलों में स्पष्ट और प्रभावी कार्रवाई आवश्यक है।

उन्होंने समाज और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के एक वर्ग के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि दुनिया भर में कई लोग छोटी-बड़ी घटनाओं पर मानवाधिकारों को लेकर मुखर हो जाते हैं, लेकिन जब बांग्लादेश में किसी निर्दोष अल्पसंख्यक को जिंदा जला दिया जाता है, तो वही लोग चुप्पी साध लेते हैं। न कोई बयान आता है और न ही संवेदना दिखाई देती है, जिससे उनके दोहरे मापदंड उजागर हो जाते हैं।

कुमार विश्वास ने सवाल किया कि यदि किसी युवा नेता की हत्या पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहस हो सकती है, तो फिर अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर खामोशी क्यों है? उन्होंने कहा कि मानवता की रक्षा किसी एक देश का नहीं, बल्कि पूरे विश्व का दायित्व है।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप की दुहाई देने वाले लोग यह भूल जाते हैं कि जब साझा सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं तक हिंसा की आग पहुंचती है, तो यह पूरे क्षेत्र के लिए चिंता का विषय बन जाता है। ऐसी हिंसा को वहीं रोकना जरूरी है, ताकि यह आगे न फैल सके।

इस दौरान कुमार विश्वास ने राम कथा का उल्लेख करते हुए कहा कि भगवान राम भारतीय समाज के दिलों और चेतना में सदियों से बसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति कई बार इस सच्चाई को भूल जाती है, इसलिए समय-समय पर उसे स्मरण कराना आवश्यक हो जाता है। उन्होंने अपील की कि बीतते अंग्रेजी नववर्ष को यदि राम के विचारों के साथ विदा किया जाए, तो आने वाला वर्ष भी उन्हीं मूल्यों के साथ आगे बढ़ेगा।