रामबृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित 

  • Post By Admin on Jul 09 2024
रामबृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित 

मुजफ्फरपुर : मंगलवार को रामबृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में 'वन महोत्सव कार्यक्रम' का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में प्राचार्या प्रो. ममता रानी और विश्वविद्यालय की सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह ने अमरूद, आम, जूही, बेला, चमेली, और रजनीगंधा के पौधे लगाए।

प्राचार्या प्रो. ममता रानी ने छात्राओं से पर्यावरण की सुरक्षा का आह्वान करते हुए कहा कि वृक्षारोपण के माध्यम से ही हम ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभावों से पर्यावरण को बचा सकते हैं। उन्होंने छात्राओं को 'ग्रीन कैंपस, क्लीन कैंपस' की अवधारणा को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर एनएसएस समन्वयक डॉ. अशोक कुमार निगम, डॉ. रेणुबाला, डॉ. हेमा कुमारी, संजय पाण्डेय, ऋषिकेश कुमार, और केशुरंजन सहित कई महत्वपूर्ण व्यक्ति उपस्थित थे।