झारखंड में वकालतनामा की दर जनवरी से 50 रुपए बढ़ेगी

  • Post By Admin on Nov 28 2024
झारखंड में वकालतनामा की दर जनवरी से 50 रुपए बढ़ेगी

रांची : झारखंड में अदालतों में दाखिल होने वाले हर वकालतनामा की दर में जनवरी 2024 से 50 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी। झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने राज्य के सभी बार एसोसिएशनों को इस संबंध में पत्र जारी किया है। यह अतिरिक्त राशि झारखंड स्टेट बार काउंसिल के फंड के लिए ली जाएगी।

बार काउंसिल के सदस्य संजय कुमार विद्रोही ने जानकारी दी कि सुप्रीम कोर्ट के नए आदेशों के बाद बार काउंसिल की आय में भारी गिरावट आई है। पहले अधिवक्ता पंजीकरण के लिए 15,000 रुपए लिए जाते थे लेकिन अब यह राशि घटाकर सामान्य वर्ग के लिए 750 रुपए और एससी-एसटी वर्ग के लिए मात्र 125 रुपए कर दी गई है।

इस आय में कमी की भरपाई के लिए स्टेट बार काउंसिल ने वकालतनामा की दर में यह बढ़ोतरी की है। जनवरी से सभी 24 जिलों की अदालतों में दाखिल हर वकालतनामा पर 50 रुपए अतिरिक्त लिए जाएंगे।

स्टेट बार काउंसिल का कहना है कि इस कदम से फंड में स्थिरता आएगी और अधिवक्ताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। हालांकि, कुछ वकीलों ने इस बढ़ोतरी पर असंतोष भी जताया है। यह देखना होगा कि इस निर्णय का अदालतों और वकीलों पर क्या प्रभाव पड़ता है।