7 दिसंबर को आयोजित होगा उर्दू सेमिनार और मुशायरा

  • Post By Admin on Nov 30 2024
7 दिसंबर को आयोजित होगा उर्दू सेमिनार और मुशायरा

दरभंगा : मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, उर्दू निदेशालय, बिहार, पटना के निर्देशानुसार और जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के आदेश पर उर्दू भाषा के विकास और द्वितीय राजभाषा उर्दू के कार्यान्वयन हेतु जिला स्तर पर फरोग-ए-उर्दू सेमिनार और मुशायरा का आयोजन 7 दिसंबर 2024 को प्रेक्षागृह-सह-कला प्रदर्शनी केन्द्र, लहेरियासराय में किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा।

कार्यक्रम में सभी स्तर के विद्यालयों के उर्दू शिक्षक और मदरसों के शिक्षक अनिवार्य रूप से भाग लेंगे। यह आयोजन उर्दू भाषा के महत्व को बढ़ावा देने और इसके प्रचार-प्रसार को सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित पक्षों से सक्रिय भागीदारी की अपील की है।