बैंक लॉकर काटने वाले दो बदमाशों का यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर 

  • Post By Admin on Dec 24 2024
बैंक लॉकर काटने वाले दो बदमाशों का यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर 

लखनऊ : यूपी पुलिस ने लखनऊ और गाजीपुर में दो बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया है जो बैंक लॉकर काटने के आरोपी थे। बीते सोमवार देर रात लखनऊ और मंगलवार की सुबह गाजीपुर में हुई पुलिस मुठभेड़ों में यह बदमाश मारे गए। पुलिस ने सोमवार को इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था।

एनकाउंटर की पूरी कहानी

लखनऊ में बीते सोमवार को देर रात और मंगलवार को गाजीपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पहले मुठभेड़ में एक बदमाश को सीने में गोली लगने से मौत हो गई। जबकि दूसरे मुठभेड़ में गाजीपुर में एक और बदमाश मारा गया। मारे गए दोनों बदमाशों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

बैंक लॉकर में चोरी की वारदात

इन बदमाशों का एक गैंग लखनऊ में बैंक लॉकर काटकर चोरी करता था। पुलिस ने कई दिन तक इनके ठिकानों पर नजर रखी और अंततः मुठभेड़ के दौरान इन अपराधियों को ढेर कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने इसे बड़ी सफलता मानते हुए गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी रखी है।