सीए शशि भूषण के अध्यक्ष बनने पर केंद्रीय राज्य मंत्री और महापौर ने किया अभिनंदन

  • Post By Admin on Mar 03 2025
सीए शशि भूषण के अध्यक्ष बनने पर केंद्रीय राज्य मंत्री और महापौर ने किया अभिनंदन

मुजफ्फरपुर : प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की मुजफ्फरपुर जिला शाखा के नए अध्यक्ष के रूप में सीए शशि भूषण कुमार को नियुक्त किए जाने पर उन्हें सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह मुजफ्फरपुर में उनके कार्यालय में आयोजित हुआ, जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी, महापौर निर्मला देवी और लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद साहू ने उन्हें शॉल और सम्मान चिन्ह देकर बधाई दी।

केंद्रीय राज्य मंत्री और महापौर का संदेश

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने कहा, “समाज के प्रति आपका योगदान अत्यंत सराहनीय है। आप संस्थान और समाज के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों में सफल हो, ऐसी हमारी शुभकामनाएं हैं।” वहीं, महापौर निर्मला देवी ने कहा, “आपके कुशल नेतृत्व, प्रभावी रणनीति और सकारात्मक कार्यशैली से मुजफ्फरपुर जिला शाखा को नई ऊचाई मिलेगी। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।”

सम्मानित प्रबंधन समिति और सदस्य

इस अवसर पर ICAI मुजफ्फरपुर शाखा के अन्य प्रमुख सदस्य भी मौजूद थे, जिनमें सीए विकास कुमार सिंह (उपाध्यक्ष), सीए अंकित हिसारिया (सचिव), सीए राकेश कुमार सिन्हा (कोषाध्यक्ष), सीए अभिजीत रंजन (छात्रसंघ अध्यक्ष) और अन्य महत्वपूर्ण सदस्य जैसे सीए दिलीप चुरीवाल, सीए राजेश कुमार, सीए मुन्ना कुमार सिंह, सीए नितिन बंसल आदि शामिल थे।

समारोह में आए सभी अतिथियों और सदस्यों ने सीए शशि भूषण कुमार और उनके पूरी प्रबंधन समिति को बधाई दी। कार्यक्रम में समाजसेवी सोनू सिंह, विनोद कुमार साह (जदयू नेता), संजय कुमार सिन्हा, पप्पू नेता और अन्य महत्वपूर्ण लोग शामिल हुए। इसके अलावा पर्यावरणविद सुरेश गुप्ता, ई. वेद प्रकाश, पारितोष कुमार और कई अन्य स्थानीय नेता एवं समाजसेवी भी उपस्थित थे।

सभी ने मिलकर सीए शशि भूषण कुमार के अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई दी और उनके नेतृत्व में ICAI मुजफ्फरपुर शाखा के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की। यह कदम न केवल विद्यार्थियों को कॉमर्स और फाइनेंस के क्षेत्र में अपना करियर बनाने में मदद करेगा, बल्कि यहां के सभी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और समाज को तकनीकी और पेशेवर लाभ भी मिलेगा।