हरमू नाला के पास मिला अज्ञात शव, पुलिस ने की पहचान में मदद की अपील

  • Post By Admin on Oct 28 2024
हरमू नाला के पास मिला अज्ञात शव, पुलिस ने की पहचान में मदद की अपील

रांची : शहर के हरमू नाला, मदरसा गली के पास मोती मस्जिद के नजदीक एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद किया गया है। शव की उम्र लगभग 42 वर्ष बताई जा रही है। शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने अनुमान लगाया है कि व्यक्ति हरमू फल मंडी के नीचे बहने वाले नाले के पास आया था, लेकिन अज्ञात कारणों से उसकी मृत्यु हो गई।

हिंदपीढ़ी थाना ने इस मामले में किसी भी थाना क्षेत्र से किसी गुमशुदा व्यक्ति की रिपोर्ट या इस हुलिए के व्यक्ति की पहचान की अपील की है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी हो या उसकी पहचान हो, तो तुरंत हिंदपीढ़ी थाना को सूचित करें।