वित्त रहित शिक्षकों और कर्मियों ने मंत्री विजय चौधरी का किया पुतला दहन

  • Post By Admin on Mar 10 2025
वित्त रहित शिक्षकों और कर्मियों ने मंत्री विजय चौधरी का किया पुतला दहन

मुजफ्फरपुर : 9 मार्च को वित्त रहित शिक्षक एवं कर्मियों ने बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का पुतला दहन किया। यह विरोध प्रदर्शन लंगट सिंह महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर किया गया। वित्त रहित कर्मियों का कहना है कि मंत्री विजय कुमार चौधरी ने 7 मार्च 2025 को विधान परिषद में विधान पार्षद डॉ. नवल किशोर यादव के सवालों के जवाब में एक अमर्यादित बयान दिया, जिससे वे गहरे आहत हुए हैं।

वित्त रहित कर्मियों ने आरोप लगाया कि यह बयान शिक्षा मंत्री के द्वारा दिया जाना चाहिए था, लेकिन सरकार के दलाल मंत्री ने उनका विरोध करते हुए यह बयान दिया, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य था। उन्हें विधान पार्षदों द्वारा बार-बार बैठने का अनुरोध किया गया था, लेकिन वे बीच-बीच में अमर्यादित बयान देते रहे।

वित्त रहित कर्मियों का कहना है कि सरकार के सभी निर्णय विधान परिषद और विधान मंडल से कानून बनाकर ही लागू होते हैं। इसके बावजूद वित्त रहित कर्मियों की सलेक्शन कमिटी के निर्णय को नजरअंदाज करना और उनका अपमान करना सरकार की नाकामी को दर्शाता है।

प्रदर्शन में उपस्थित सैकड़ों शिक्षक और कर्मियों ने यह भी कहा कि मंत्री विजय कुमार चौधरी के इस अपमानजनक बयानबाजी के कारण अब वे बिहार सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में वोट के माध्यम से जवाब देंगे। उनका कहना था कि विजय कुमार चौधरी ने हमारे और हमारे बच्चों के पेट पर लात मारी है और इस कुकृत्य का खामियाजा सरकार को भविष्य में भुगतना पड़ेगा।

पुतला दहन में प्रमुख रूप से डॉ. रामविनोद शर्मा, डॉ. पवन कुमार सिंह, डॉ. रणविजय सिंह, डॉ. संजय सिंह, डॉ. दिनेश मिश्रा, डॉ. मंजू सिंह, डॉ. नीता सिंह, डॉ. शोभा मिश्रा, डॉ. अरविंद सिंह, डॉ. रवि प्रसाद, डॉ. ललितेश नारायण, डॉ. कमलेश कुमार, डॉ. ललन शर्मा समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।