बाइक सवार युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, युवक की हुई मौत

  • Post By Admin on Feb 20 2024
बाइक सवार युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, युवक की हुई मौत

लखीसराय : जिले के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मतासी गांव में मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक के शव को हलसी थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से ट्रक और चालक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मृतक की पहचान मतासी गांव निवासी देवेंद्र मंडल के पुत्र बलिराम कुमार (26) के रूप में हुई है।

घटना को लेकर प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात मृतक की बहन का सिकंदरा पीएचसी में सिजेरियन ऑपरेशन कर प्रसव हुआ था। पीएचसी में भर्ती प्रसूता बहन को कपड़ा पहुंचाने के लिए युवक अपने बाइक से जा रहा था। इसी बीच गांव के ही हनुमान कुटिया मंदिर स्थित मुख्य सड़क पर विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक 10 फीट दूर खेत में जा गिरा। जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए आनन-फानन में सिकंदरा पीएचसी ले गए। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर युवक की मौत की खबर सुन परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।