सड़क हादसे में दो किशोरों की मौत, दो घायल

  • Post By Admin on Mar 05 2025
सड़क हादसे में दो किशोरों की मौत, दो घायल

लखीसराय : शहर के बायपास रोड स्थित बीएड कॉलेज के समीप बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना तब हुई जब एक तेज रफ्तार बुलेट बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।  

मृतकों की पहचान आलोक कुमार (15) और पीयूष कुमार (15) के रूप में हुई है, जो पुरानी बाजार वार्ड नंबर- 8 के निवासी थे। वहीं, हादसे में घायल जय कुमार (वार्ड नंबर 8) और सागर कुमार (भोला टोला) का इलाज अस्पताल में जारी है।  

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक काफी तेज गति में थी, जिसके चलते चालक नियंत्रण खो बैठा और बाइक सीधे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही दो किशोरों ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।  

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।