बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता आयोजित
- Post By Admin on Mar 04 2024
.jpg)
लखीसराय : महिला एवं बाल विकास निगम के निर्देशानुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का अयोजन जिला प्रशासन की देख-रेख में गांधी मैदान में शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी रजनीकांत, एडीएम सुधांशु शेखर, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस वंदना पाण्डेय, खेल पदाधिकारी विनोद कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीना कुमारी एवं विभा कुमारी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मौके पर जिला पदाधिकारी महोदय ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का शुभारंभ 2015 में किया गया था। जिसका मुख्य उद्देश्य भ्रूण हत्या पर रोक लगाना और बेटी को बचाकर उसको पढ़ाना है ताकि बेटियां आत्मनिर्भर होकर देश निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। बेटियां जब तक सशक्त नहीं होगी तब तक समाज आगे बढ़ नहीं पाएगा। आज हर क्षेत्र में बेटियां आत्मनिर्भर होकर देश निर्माण में अपनी भूमिका निभा रही है। समाज के हर क्षेत्र में चाहे वो राजनीतिक क्षेत्र हो या विज्ञान का क्षेत्र हो या फिर खेल के क्षेत्र हो या फिर प्रशासनिक सेवा हो सभी क्षेत्रों में बेटियां आगे बढ़ रही है। इसलिए हम सभी को बेटियों को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ना है और इस संदेश को पूरे समाज में बताना है बेटी बोझ नहीं स्वाभिमान है, घर की लक्ष्मी है।
इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में फुटबॉल, योगा, ताईक्वांडो, खो-खो, बैडमिंटन, कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद और दौड़ शामिल है। जिसमें सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा तथा मध्य एवं उच्च विद्यालय की अंडर 18 छात्रा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। सभी प्रतिभागियों को एमएचएम किट्स व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही विजेता टीम एवं उपविजेता टीम को मेडल, प्रमाण पत्र और ट्रैक सूट का वितरण किया जाएगा। मौके पर सभी महिला प्रवेक्षिका, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, शिक्षक, कोच सहित दर्जनों छात्रा मौजूद रहें।