दो दिवसीय राणीसती दादी भादवा महोत्सव का आयोजन, भक्तों में उत्साह

  • Post By Admin on Aug 21 2025
दो दिवसीय राणीसती दादी भादवा महोत्सव का आयोजन, भक्तों में उत्साह

लखीसराय : शहर के चितरंजन रोड स्थित राणी सती मंदिर में आज से दो दिवसीय भादवा महोत्सव का शुभारंभ हो रहा है। हर वर्ष की भांति इस बार भी श्री राणीसती दादी प्रबंध समिति की ओर से धूमधाम और श्रद्धा के साथ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मंदिर परिसर को सजाया गया है और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

मंदिर समिति के मनोज ड्रोलिया ने बताया कि 22 अगस्त को महोत्सव का शुभारंभ राणीसती दादी के अलौकिक श्रृंगार और ज्योत पूजन से होगा। इसके बाद दादीजी को 56 भोग का प्रसाद अर्पित किया जाएगा। रात्रि में चिरकुंडा की प्रसिद्ध भजन गायिका मनीषा अग्रवाल एंड ग्रुप भक्तिमय भजनों और कीर्तन की प्रस्तुति देंगे।

23 अगस्त की सुबह थाली पूजन का आयोजन होगा और इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा।

भादवा महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में गहरी आस्था और उत्साह देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचकर राणीसती दादी के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।