दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला संपन्न, 73 किसानों को मिला अनुदानित यंत्र

  • Post By Admin on Dec 24 2025
दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला संपन्न, 73 किसानों को मिला अनुदानित यंत्र

लखीसराय : किसान दिवस के अवसर पर 23 एवं 24 दिसंबर को के.आर. मैदान, लखीसराय में दो दिवसीय जिलास्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन 23 दिसंबर को जिला पदाधिकारी, लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा के माननीय विधायक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस मेले का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि यांत्रिकीकरण योजना की जानकारी देना तथा उन्हें अनुदानित दर पर आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध कराना था। मेले में कृषि विभाग सहित कृषि से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाए गए, जहां किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।

दो दिवसीय इस यांत्रिकीकरण मेले में कुल 73 किसानों को लगभग 35.53 लाख रुपये मूल्य के कृषि यंत्र अनुदानित दर पर उपलब्ध कराए गए। किसानों को मैन्यूल किट, चारा कल, रोटावेटर, थ्रेसर, पावर वीडर, पावर स्प्रेयर सहित कस्टम हायरिंग सेंटर एवं स्पेशल कस्टम हायरिंग सेंटर योजना के अंतर्गत विभिन्न यंत्र वितरित किए गए।

मेले के अंतिम दिन समापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी, लखीसराय ने की। इस अवसर पर मेले में उत्कृष्ट प्रादर्श लगाने वाले यंत्र विक्रेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मेले में उप निदेशक (कृषि अभियंत्रण), सहायक निदेशक (पौध संरक्षण), सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, एटीएम/बीटीएम, किसान सलाहकार, अन्य विभागों के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।