वीर बाल दिवस पर गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धांजलि, साहिबजादों के बलिदान को किया नमन

  • Post By Admin on Dec 26 2025
वीर बाल दिवस पर गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धांजलि, साहिबजादों के बलिदान को किया नमन

लखीसराय : वीर शहजादों की अनुपम शहादत को स्मरण करते हुए वीर बाल दिवस के अवसर पर पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा साहिब, लखीसराय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा कार्यकर्ताओं एवं श्रद्धालुओं द्वारा गुरुद्वारा साहिब में माथा टेककर गुरु ग्रंथ साहिब के चरणों में श्रद्धा अर्पित करने के साथ हुई।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। साक्षात गुरु ग्रंथ साहिब की पावन उपस्थिति में पूरा वातावरण आध्यात्मिकता और श्रद्धा से सराबोर दिखा। उपस्थित जनों ने श्रद्धापूर्वक गुरु ग्रंथ साहिब को नमन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने साहिबजादे जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि वीर बाल दिवस साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति की अमर प्रेरणा का प्रतीक है। उन्होंने गुरु तेग बहादुर जी के 1675 ईस्वी में दिए गए सर्वोच्च बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि यह भारत की एकता, संस्कृति और धर्म की रक्षा का अद्वितीय उदाहरण है। साथ ही गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा खालसा पंथ की स्थापना को राष्ट्रधर्म और बलिदान की परंपरा को सशक्त करने वाला ऐतिहासिक कदम बताया।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौतम मंडल ने कहा कि माता गुजरी जी और दोनों साहिबजादों ने अमानवीय यातनाओं के बावजूद धर्म से विचलित न होकर भारत की आत्मा को अमर कर दिया। वीर बाल दिवस नई पीढ़ी को देश, धर्म और मानवता के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता है।

कार्यक्रम में सरदार गुरुबचन सिंह, कृष्ण लाल अजमानी, राजू सिंह, परमजीत सिंह, विक्की सलूजा, भाजपा महामंत्री सनोज साहू, जिला उपाध्यक्ष गौतम मंडल, नया बाजार मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार, जिला मंत्री हिमांशु पटेल, अभिषेक सिंह, आलोक सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।