परिवहन विभाग ने चलाया विशेष अभियान, नाबालिग चालकों और ट्रिपल लोडिंग पर सख्त कार्यवाही
- Post By Admin on Aug 22 2025

लखीसराय : जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर शुक्रवार को परिवहन विभाग ने जमुई मोड़ के पास विशेष जांच अभियान चलाया। जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि के नेतृत्व में हुई इस कार्यवाई में नाबालिगों द्वारा चलाई जा रही गाड़ियां और ट्रिपल लोडिंग मोटरसाइकिलों को मौके पर ही जब्त कर लिया गया।
इस अभियान के दौरान कुल 12 वाहनों को कब्जे में लिया गया और शमन के तहत 51 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। विभाग ने साफ चेतावनी दी है कि अब नियम तोड़ने वालों के खिलाफ किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी।
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि नाबालिगों को वाहन थमाना और ट्रिपल लोडिंग करना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे सड़क पर चलने वाले लोगों की जान भी खतरे में पड़ती है। इसलिए आगे भी ऐसे विशेष अभियान जिलेभर में चलाए जाएंगे।
अधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और नाबालिगों को वाहन न सौंपें। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना और वाहन जब्ती की कार्यवाई तय है।