अवैध पार्किंग के खिलाफ परिवहन विभाग ने चलाया अभियान, कई वाहनों पर कार्यवाही

  • Post By Admin on Aug 28 2025
अवैध पार्किंग के खिलाफ परिवहन विभाग ने चलाया अभियान, कई वाहनों पर कार्यवाही

लखीसराय : शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से जिला परिवहन विभाग ने गुरुवार को अवैध पार्किंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान विद्यापीठ चौक और लखीसराय रेलवे स्टेशन क्षेत्र में खड़े टोटो, ऑटो और मोटरसाइकिलों पर कड़ी कार्रवाई की गई।

अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) मुकुल पंकज मणि ने किया। उन्होंने कहा, “लखीसराय में सुगम यातायात हमारी प्राथमिकता है। अवैध पार्किंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आमजन यातायात नियमों का पालन करें और प्रशासन को सहयोग दें।”

अधिकारियों ने बताया कि विद्यापीठ चौक पर अवैध रूप से खड़े वाहन जाम की स्थिति पैदा कर रहे थे, वहीं रेलवे स्टेशन परिसर में भी वाहनों की अनियंत्रित पार्किंग से आम यात्रियों को परेशानी हो रही थी। दोनों जगहों पर खड़े कई वाहनों को हटाया गया और नियम उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना भी लगाया गया।

परिवहन विभाग ने साफ किया है कि यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।