पोस्टल बैलेट मतगणना हेतु प्रशिक्षण संपन्न — डीएम ने कहा, पारदर्शिता से होगी पूरी प्रक्रिया
- Post By Admin on Nov 10 2025
लखीसराय : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की मतगणना को पूर्णतः सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से आज लखीसराय में एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह प्रशिक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में समाहरणालय, लखीसराय स्थित मंत्रणा कक्ष में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में आगामी 14 नवम्बर 2025 को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, लखीसराय स्थित वज्रगृह सह मतगणना केंद्र पर 167-सूर्यगढ़ा एवं 168-लखीसराय विधानसभा क्षेत्रों की पोस्टल बैलेट मतगणना हेतु नियुक्त गणना कर्मियों, सुपरवाइजरों एवं माइक्रो ऑब्जर्वरों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार से प्राप्त नवीनतम दिशा-निर्देशों को विस्तारपूर्वक समझाया गया। डीएम श्री मिश्र ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मतगणना दिवस पर प्रातः 6:00 बजे तक निर्धारित प्रवेश द्वार से रिपोर्ट करें। मतगणना केंद्र पर दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए पृथक क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं तथा तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
डीएम ने बताया कि दोनों विधानसभाओं में पोस्टल बैलेट, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन हेतु घर-घर मतदान, और EVM मतदान—इन तीन माध्यमों से मतदान हुआ है। पोस्टल बैलेट की गणना के दौरान वैध मतों को ग्रीन बॉक्स और अवैध मतों को लाल बॉक्स में रखा जाएगा। किसी भी संदिग्ध मतपत्र पर निर्णय सामान्य प्रेक्षक द्वारा लिया जाएगा, जिसका निर्णय अंतिम होगा।
श्री मिश्र ने कहा कि निर्वाचन प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन अनिवार्य है, और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रशिक्षण सत्र में मतगणना से संबंधित सीलिंग, पैकिंग, टेबल ऑर्डर, रिपोर्टिंग सिस्टम एवं संचार व्यवस्था पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता नीरज कुमार, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता राहुल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, सूचना विज्ञान पदाधिकारी पिंटू कुमार तथा वरीय कोषागार पदाधिकारी रमेश कुमार सुमन सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।