कांटी नगर परिषद में ट्रैफिक जाम से हाहाकार, भारी वाहनों पर पाबंदी की मांग

  • Post By Admin on Mar 03 2025
कांटी नगर परिषद में ट्रैफिक जाम से हाहाकार, भारी वाहनों पर पाबंदी की मांग

मुजफ्फरपुर : कांटी नगर परिषद के मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों के बेरोकटोक परिचालन के कारण स्थानीय लोगों को गंभीर ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार ने सोमवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की। जाम की समस्या से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द भारी वाहनों के परिचालन पर पाबंदी लगाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आम नागरिकों, स्कूली बच्चों और व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र घंटों जाम में फंसे रहते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छोटे बच्चों को भूखे-प्यासे जाम में इंतजार करना पड़ता है, जिससे अभिभावकों में भी आक्रोश है।  

इसके अलावा, पीडब्ल्यूडी सड़क किनारे बसे लोगों को प्रदूषण की समस्या झेलनी पड़ रही है। भारी वाहनों के धूल और धुएं के कारण कई लोग बीमारियों से ग्रसित हो चुके हैं। कांटी थर्मल पावर, कांटी रैक पॉइंट और शिवहर की ओर जाने वाले वाहनों के कारण नगर क्षेत्र का वातावरण अत्यधिक प्रदूषित हो गया है। साथ ही, पटना और मुजफ्फरपुर से शिवहर जाने वाले छोटे-बड़े वाहनों के लिए कांटी नगर परिषद की मुख्य सड़कें ही एकमात्र मार्ग बन गई हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।  

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद ट्रैफिक नियंत्रण में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। प्रशासन की उदासीनता से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। व्यापारिक हब बन चुके कोटी नगर परिषद में प्रतिदिन 10,000 से अधिक लोग आते-जाते हैं, जिससे जाम की समस्या और विकराल हो गई है।  

जनहित को देखते हुए, पूर्व मंत्री ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पीक टाइम में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए और प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु किया जाए। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं निकाला गया, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।