प्राकृतिक आपदा से निपटने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

  • Post By Admin on Mar 19 2024
प्राकृतिक आपदा से निपटने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

लखीसराय : किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदाओं से बचाव हेतु आमजन की जागरूकता को लेकर जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है। कार्यशाला तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को भी विभिन्न प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया।

जिला जन सम्पर्क कार्यालय लखीसराय एवं आपदा प्रबंधन विभाग, पटना के संयुक्त प्रयास से लखीसराय जिले के सात प्रखंडों के पंचायतों में विभिन्न प्रकार के आपदाओं यथा भूकम्प, बाढ़ एवं अन्य प्रकार के आपदाओं के बचाव से सम्बंधित जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इस कड़ी में मंगलवार को टीम जन जागृति कला मंच पटना द्वारा रामगढ़ चौक प्रखंड के नोनगढ़ पंचायत एवं भवरिया पंचायत में तथा मां उग्रतारा एडवर्टाइज एंड सेल्स, खगड़िया द्वारा रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत इमामनगर सुरारी एवं बिल्लो पंचायत में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री विनोद प्रसाद ने बताया कि सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा निरंतर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।