हर प्रखंड-हर गांव में मनेगा राम उत्सव : विहिप
- Post By Admin on Mar 17 2024

लखीसराय : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा शहर के नया बाजार पचना रोड स्थित महावीर घाट मंदिर में जिला स्तरीय बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता विहीप के जिला उपाध्यक्ष परशुराम सिंह एवं संचालन दिनेश केवट बंटी कुमार द्वारा किया गया।
बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण बिहार के प्रांत सह मंत्री संजय कुमार उपस्थित हुए और उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 9 से 23 अप्रैल तक जिले के सभी प्रखंड में रामोत्सव मनाना है। इसके लिए टीम का गठन सूर्यगढा कि प्रखंड स्तरीय बैठक सूर्यगढा प्रखंड 1-4-24, हलसी प्रखंड 28-3-24, लखीसराय प्रखंड 5-4-24, लखीसराय नगर 24-3-24, बडहिया प्रखंड 7-4-24, रामगढ प्रखंड 8-4-24 निश्चित किया गया। साथ ही सीता नवमी स्थापना दिवस, अखंड भारत दिवस, रक्षाबंधन, धर्म रक्षा दिवस, हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम पंचायत स्तर तक मनाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में नवीन दायित्व का घोषणा प्रांत के सह मंत्री के द्वारा किया गया जिसमें नगर मिलन केंद्र प्रमुख राजू, चंदन, नगर विद्यार्थी प्रमुख सूरज, सह संयोजक अनिक जी, वार्ड संयोजक 17 अक्षय, नगर गोरक्षा प्रमुख पवन, हलसी प्रखंड सह संयोजक, रोशन केसरी सूर्यगढा प्रखंड सह संयोजक की घोषणा किया गया।
इस बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता विभीषण केवट जिला सह मंत्री, सनी सुमन जिला मिलन केंद्र प्रमुख, मनीष कुमार विद्यार्थी प्रमुख, सोनू पटेल जिला सह संयोजक, सरवन कुमार बलोपासना प्रमुख, चंदन कुमार, सरवन कुमार, सुधाकर शंकर, उपेंद्र प्रसाद सिंह, दीपक कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, अनिक कुमार, मुकेश कुमार राणा, रूपेश कुमार, विजय कुमार वर्मा, सरवन कुमार शर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए।