गरीबों को उजाड़ने से पहले बसाने की व्यवस्था हो: अजीत कुमार

  • Post By Admin on Apr 05 2025
गरीबों को उजाड़ने से पहले बसाने की व्यवस्था हो: अजीत कुमार

मुजफ्फरपुर: राज्य के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने शनिवार को मरवन प्रखंड के विभिन्न गांवों में आयोजित किसान-मजदूर, युवा जन संवाद कार्यक्रम के तहत ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार भूमिहीन गरीबों को जमीन उपलब्ध कराकर पक्का मकान देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में केंद्र सरकार ने बजट में राशि का प्रावधान भी किया है।

पूर्व मंत्री ने जिला प्रशासन से मांग की कि वह सड़क और बांध किनारे वर्षों से झोपड़ियों में गुजर-बसर कर रहे भूमिहीन गरीबों को शीघ्र जमीन उपलब्ध कराए। उन्होंने चेतावनी दी कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर अचल अधिकारी द्वारा नोटिस देकर गरीबों को उजाड़ने की प्रक्रिया न्यायोचित नहीं है। उन्होंने विशेष रूप से कांटी क्षेत्र और दादर इलाके की स्थिति का जिक्र किया, जहां गंडक नदी से विस्थापित सैकड़ों परिवार आज बांध के दोनों किनारों पर रह रहे हैं।

श्री कुमार ने जिलाधिकारी से अपील की कि सरकार की मंशा के अनुरूप इन परिवारों को वैकल्पिक जमीन और पक्के मकान की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह पहले बसाने की व्यवस्था करे, फिर अन्य कार्रवाई हो। जन संवाद के क्रम में उन्होंने शुभंकरपुर, भगवतपुर, गवासरा-बंगरी समेत कई गांवों का दौरा किया और स्थानीय लोगों से सीधे संवाद किया। इस दौरान बिजली बिल में गड़बड़ी, प्रधानमंत्री आवास योजना में भेदभाव, भूमिहीनों को सरकारी जमीन का आवंटन, और राशन कार्ड से वंचित गरीबों के लिए नए राशन कार्ड की मांग जैसे मुद्दे प्रमुखता से उठे।

कार्यक्रम में पूर्व मुखिया किशुन पासवान, नीरज पासवान, सुमन श्रीवास्तव, विजय रजक, पूर्व सरपंच राजेश कुशवाहा, भिखर रजक, सुनील कुमार कुशवाहा, संजय राय, प्रो. नवल किशोर राय, राजेंद्र पासवान, दीपक पटेल, नंद ठाकुर, मनोज ठाकुर, विजय पटेल, प्रमोद चौधरी, अर्जुन पटेल, रामानंद भगत, रामकरण भगत, अनील भगत, जीतन भगत (वार्ड सदस्य), रामसागर महतो, संतोष पटेल, संजय कुमार, राजेश महतो और विमल कुमार समेत कई प्रमुख ग्रामीण उपस्थित रहे।