गायघाट में छात्राओं की प्रतिभा और शक्ति का दिखा शानदार प्रदर्शन
- Post By Admin on Jan 18 2026
मुजफ्फरपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) गायघाट नगर इकाई की ओर से युवा पखवाड़ा के अवसर पर छात्राओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में निबंध, भाषण, क्विज, मेहंदी, दौड़ और कबड्डी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों छात्राओं ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया।
खेल प्रतियोगिताओं में खासकर कबड्डी मुकाबला रोमांचक रहा। राजकीय कृत श्री अमीरी उच्च विद्यालय की छात्राओं ने रघुनंदन प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की टीम को कड़े ‘डू-एंड-डाई’ मुकाबले में पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। प्रतियोगिताओं के दौरान छात्राओं का आत्मविश्वास, अनुशासन और खेल भावना देखते ही बन रही थी।
कार्यक्रम के संयोजक रोहित ठाकुर ने कहा कि एबीवीपी हमेशा से छात्राओं के बौद्धिक, शारीरिक और रचनात्मक विकास के लिए कार्य करती रही है। ऐसे आयोजनों का उद्देश्य छात्राओं की छिपी प्रतिभाओं को मंच देना, उनमें आत्मविश्वास पैदा करना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में छात्राओं की बड़ी भागीदारी यह दर्शाती है कि समाज में सकारात्मक और रचनात्मक गतिविधियों के प्रति रुचि लगातार बढ़ रही है। एबीवीपी भविष्य में भी इस तरह के आयोजन लगातार करती रहेगी, ताकि छात्राएं हर क्षेत्र में आगे बढ़कर समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी प्रभावी भूमिका निभा सकें।
कार्यक्रम का शुभारंभ गायघाट के खंड संघचालक राघवेंद्र चौधरी, एबीवीपी मुजफ्फरपुर पूर्वी के जिला संयोजक अभिनव राज और पूर्व प्रांत सविष्कार संयोजक प्रभात मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर एबीवीपी के पूर्व विभाग संयोजक दीपांकर गिरी, दीपक ठाकुर, अभिषेक सुमन, नेहा कुमारी, रश्मि कुमारी, ऋचा कुमारी, अनिल कुमार, राज कुमार, रवि कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और छात्राएं मौजूद रहीं।