शिक्षक रामाकांत शर्मा को भावपूर्ण विदाई और सम्मान, शैक्षणिक योगदान की सराहना
- Post By Admin on Jan 17 2026
लखीसराय : रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरतारा में शिक्षक रामाकांत शर्मा के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और स्थानीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत संबोधन के साथ हुई।
समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने प्रिय शिक्षक के प्रति स्नेह और सम्मान व्यक्त किया। विद्यार्थियों की भावुक प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान नीलम राज, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूर्यगढ़ा कुमारी परिनीता और प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्य उपस्थित रहे। अतिथियों ने शिक्षक रामाकांत शर्मा के शैक्षणिक योगदान की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षक रामाकांत शर्मा को स्मृति चिह्न और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में विद्यार्थियों और सहकर्मियों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी और उनके समर्पित योगदान को याद किया।