लखीसराय में गूँजेगी कविता की स्वर लहरियाँ, 31 अगस्त को काव्य गोष्ठी का आयोजन
- Post By Admin on Aug 28 2025

लखीसराय : जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन, लखीसराय आगामी रविवार (31 अगस्त) को के.एस.एस. कॉलेज रोड स्थित एक निजी सभागार में मासिक कवि गोष्ठी का आयोजन करने जा रहा है। सुबह 11:30 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में कविताओं की स्वर लहरियाँ गूँजेंगी।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण ‘नवल कंठ’ पत्रिका का लोकार्पण तथा सम्मेलन के आगामी चुनाव पर केंद्रित विशेष परिचर्चा होगी। इस साहित्यिक गोष्ठी की अध्यक्षता सम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष रामबालक सिंह करेंगे, जबकि संचालन सचिव देवेन्द्र सिंह आज़ाद करेंगे।
सचिव आज़ाद ने जिले के सभी साहित्यकारों, साहित्य सेवियों और साहित्य प्रेमियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल कविताओं का रसास्वादन कराएगा बल्कि हिंदी साहित्य के उत्थान और संगठन की मजबूती की दिशा में भी सार्थक पहल साबित होगा।
आयोजकों का मानना है कि यह मिलन समारोह लखीसराय में साहित्यिक चेतना और रचनात्मक ऊर्जा को नई दिशा देगा तथा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित यह कार्यक्रम जिले के सांस्कृतिक जीवन में नई ऊर्जा भर देगा।