39 दिनों से लापता व्यक्ति का मैक्लुस्कीगंज में झाड़ियों से बरामद हुआ कंकाल, पुलिस कर रही जांच

  • Post By Admin on Nov 23 2024
39 दिनों से लापता व्यक्ति का मैक्लुस्कीगंज में झाड़ियों से बरामद हुआ कंकाल, पुलिस कर रही जांच

रांची : मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के बघमरी पिकेट से करीब 200 मीटर दूर झाड़ियों से पुलिस ने एक कंकाल बरामद किया है। यह कंकाल 39 दिनों से लापता पूर्व उपप्रमुख 47 वर्षीय गौरी शंकर उरांव का बताया जा रहा है। गौरी शंकर उरांव बरियातू प्रखंड के पहले उपप्रमुख थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार कंकाल के पास से मोबाइल, बाइक, पर्स और अन्य सामान भी बरामद हुआ है। हालांकि कंकाल के पहचान के लिए डीएनए परीक्षण कराया जाएगा। बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच सभी बिंदुओं पर कर रही है।

गौरी शंकर उरांव की पत्नी लक्ष्मी देवी के अनुसार, गौरी 14 अक्टूबर को निजी काम से रांची गए थे और 15 अक्टूबर को बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान, वह बालूमाथ के झाबर गांव में राजकुमार उरांव के साथ होटल में खाना खा रहे थे। रात करीब 8:30 बजे किसी का फोन आया जिसके बाद गौरी बिना कुछ बताए होटल से निकल गए और बाइक से बालूमाथ की ओर रवाना हो गए। गौरी शंकर की लास्ट लोकेशन बालूमाथ थाना क्षेत्र के भगिया में मिली थी इसके बाद उनका फोन बंद हो गया था। पत्नी ने इसके बाद बालूमाथ थाना में उनकी सकुशल बरामदगी के लिए आवेदन दिया। पुलिस ने अगले दिन से ही चंदवा, बरियातू, खलारी जैसे क्षेत्रों में उनकी तलाश शुरू की थी लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया था। अब 39 दिनों बाद उनका कंकाल झाड़ियों से बरामद हुआ है जिससे मामले में नई दिशा आई है।