होली का लाल रंग प्रेम और त्याग दोनों का प्रतीक है : प्रोफेसर व्रजेश
- Post By Admin on Mar 12 2025

लखीसराय : जिला मुख्यालय चितरंजन रोड स्थित के. एस. एस. कॉलेज सभागार में महाविद्यालय शिक्षक संघ द्वारा होली महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित होली मिलन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. बृजेंद्र कुमार व्रजेश ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी प्राचार्य डॉ. गिरीश चंद्र पांडे ने भी अपने विचार साझा किए।
प्रभारी प्राचार्य डॉ. गिरीश चंद्र पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि होली असत्य पर सत्य की और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है। उन्होंने इस अवसर पर होली के पर्व को समाज में प्रेम, भाईचारे और एकता का संदेश देने वाला बताया।
कार्यक्रम में अध्यक्षीय संबोधन देते हुए डॉ. बृजेंद्र कुमार व्रजेश ने होली के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “होली केवल मौज-मस्ती का पर्व नहीं है, यह खानी और जवानी, रंगीनी और अलमस्ती का पर्व है। इसका स्मरण करते ही हर कण में बिजली का स्पंदन और नस-नस में लालसा की लहर दौड़ जाती है।” उन्होंने होली के लाल रंग को प्रेम और त्याग का प्रतीक बताया।
इस कार्यक्रम में शिक्षक संघ के सचिव प्रो. अमित किशोर, संतोष कुमार, दीप्ती पांडेय, कीर्ति कुमारी, आशुतोष कुमार, विपिन प्रसाद, डॉ. मो. अनवर इकबाल, प्रो. सुनील कुमार, डॉ. आसिफ अबरार आदि शिक्षक भी उपस्थित रहे। समारोह में शिक्षकों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और परस्पर प्रेम, भाईचारे और सौहार्द की भावना का आदान-प्रदान किया।