सावन उत्सव में दिखी नारी शक्ति की रंगत, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और स्वादिष्ट व्यंजनों से सजी शाम
- Post By Admin on Jul 17 2025

मुजफ्फरपुर : "सोशल वर्कर फार विमेन एम्पावरमेंट" संस्था की ओर से गुरुवार को चूरा गली, कल्याणी चौक में पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक रंगों के साथ सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया। हरियाली तीज और महिला सशक्तिकरण को समर्पित इस आयोजन में संगीत, नृत्य और फैशन की झलक ने सभी का मन मोह लिया।
समारोह के दौरान संगीत प्रतियोगिता, डांस कम्पटीशन, सावन क्वीन कांटेस्ट के साथ ही 'बेस्ट ड्रेस अप' और 'साड़ी थीम' पर आकर्षक प्रतियोगिताएं हुईं। प्रतिभागियों ने अपने हुनर और अंदाज़ से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। विजेताओं को संस्था की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में शामिल सभी सदस्यों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखा। सावन के गीतों और नृत्य के बीच महिलाओं की सहभागिता ने आयोजन को और भी जीवंत बना दिया।
इस खास अवसर पर संस्था की संस्थापक बबली कुमारी समेत रानू गुप्ता, विमला गुप्ता, पुनम गुप्ता, ज्योतिका द्विवेदी, बेनू वर्तिका, सुमीता प्रकाश, निशा शर्मा और मीरा देवी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम ने जहां महिलाओं के बीच सौहार्द और सांस्कृतिक जुड़ाव को बढ़ावा दिया, वहीं महिला सशक्तिकरण की दिशा में सामूहिक प्रयासों को भी मजबूती दी।