नुक्कड़ नाटक के जरिए गूंजा भूमि सर्वेक्षण जागरूकता का संदेश

  • Post By Admin on Feb 24 2025
नुक्कड़ नाटक के जरिए गूंजा भूमि सर्वेक्षण जागरूकता का संदेश

मुजफ्फरपुर : बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर मीनापुर प्रखंड में जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में सोमवार को गंज बाजार, वनघरा चौक और शिवाईपट्टी बाजार में अंत्यज सेवा समिति, सारण के तत्वावधान में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।  

लोक कलाकार सुनील कुमार के नेतृत्व में दस सदस्यीय टीम ने गीत-संगीत और अभिनय के जरिए ग्रामीणों को भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया और इससे मिलने वाले लाभों के प्रति जागरूक किया। कलाकार अनिल कुमार, अनीता कुमारी, शिव कुमार, चंदन कुमार, राजू कुमार, सुमन कुमारी, गणेश कुमार, महेश्वर पासवान, अमित कुमार, संजोग कुमार महतो, आदित्य कुमार और अभिषेक कुमार ने अपने प्रभावशाली प्रदर्शन से लोगों को जागरूक किया।  

इस दौरान लोक गायिका अनीता कुमारी ने गीत "सर्वे को कराना है... जमीन अपने नाम कराना है" प्रस्तुत कर भूमि सर्वेक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं, एक अन्य गीत "मीनापुर के दीदी बहनिया सुनियो हमरी बात, भूमि सर्वेक्षण सब करवईयो, होतई जमीन अप्पन नाम" के माध्यम से महिलाओं को भी इस अभियान से जुड़ने का संदेश दिया गया।  

इस आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और भूमि सर्वेक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को सरकारी सर्वेक्षण प्रक्रिया से अवगत कराकर उन्हें अपनी जमीन के अधिकार सुनिश्चित करने के प्रति जागरूक बनाना था।