किऊल रेलवे स्टेशन पर यात्री का खोया बैग किया गया सुपुर्द

  • Post By Admin on Mar 04 2025
किऊल रेलवे स्टेशन पर यात्री का खोया बैग किया गया सुपुर्द

किऊल : गाड़ी संख्या 12336 डाउन (जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस) में यात्रा के दौरान एक यात्री का काला पिट्ठू बैग जनरल कोच में छूट गया। आरपीएफ किऊल को सूचना मिलते ही ट्रेन के किऊल आगमन पर संबंधित कोच से उक्त बैग बरामद किया गया और इसकी सूचना कंट्रोल को दी गई।

खोए हुए बैग के मालिक की पहचान पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के घाघडीह गांव निवासी चमरू प्रसाद के पुत्र निरंजन कुमार के रूप में हुई है। उनके बैग में कुछ आवश्यक व्यक्तिगत कागजात और 1000 रू नकद पाया गया था।

निरंजन कुमार ने आरपीएफ थाना किऊल पहुंचकर अपना दावा प्रस्तुत किया। आवश्यक जांच और सत्यापन के बाद, उनका बैग सुरक्षित रूप से सुपुर्द किया गया।