आज से हेमन्त 2.0 का पहला सत्र शुरू होगा
- Post By Admin on Dec 09 2024

रांची : झारखंड विधानसभा में महागठबंधन को बहुमत मिलने के बाद हेमन्त सरकार (हेमन्त 2.0) का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है। इस सत्र के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। विधानसभा सत्र की सुरक्षा को लेकर चार आईपीएस और 12 डीएसपी रैंक के अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही 2000 सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है।
विधानसभा के आसपास यातायात में कोई भी परेशानी न हो इसके लिए हर ट्रैफिक पोस्ट पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। बीते रविवार को एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि विधानसभा सत्र को लेकर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
6 दिसंबर को प्रोटेम स्पीकर प्रोफेसर स्टीफन मरांडी द्वारा आयोजित बैठक में विभागों के सचिव और वरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। इसमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश दिए गए थे ताकि सत्र के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न हो।