लापता महिला व बच्ची के मामले ने पकड़ा तूल, आयोग ने एसएसपी को किया तलब
- Post By Admin on Mar 05 2025

मुजफ्फरपुर : जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र में महिला और उसकी बच्ची के लापता होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने इस मामले में मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक को तलब करते हुए चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।
यह मामला बेनीबाद थाना कांड संख्या – 85/24 से जुड़ा है। पीड़ित परिवार के सदस्य गनौर साह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी और नातिन को अभियुक्तों ने अपहरण कर मानव तस्करों के हवाले कर दिया। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अभियुक्त खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही।
गनौर साह का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण महिला और बच्ची की बरामदगी अब तक नहीं हो सकी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस अभियुक्तों से मिली हुई है और मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।
पीड़ित परिवार ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस. के. झा की मदद से राष्ट्रीय और बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग में याचिका दायर की। मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एसएसपी मुजफ्फरपुर से रिपोर्ट तलब की, जबकि बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग ने आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है।
मामले को लेकर मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा ने कहा कि यह पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण अब तक महिला और बच्ची की बरामदगी नहीं हो सकी है। उन्होंने विश्वास जताया कि मानवाधिकार आयोग से पीड़ित परिवार को न्याय जरूर मिलेगा।
मामले को लेकर पुलिस की भूमिका पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। अब देखना होगा कि एसएसपी की रिपोर्ट के बाद पुलिस इस मामले में क्या कार्यवाही करती है।