रांची : स्कूटी सवार मां-बेटी को ट्रक ने रौंदा, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

  • Post By Admin on Aug 29 2025
रांची : स्कूटी सवार मां-बेटी को ट्रक ने रौंदा, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

रांची : राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई। घटना जोड़ा पुल के पास हुई, जहां ट्रक ने स्कूटी सवार महिला और उनकी नाबालिग बेटी को कुचल दिया।

हेडक्वार्टर डीएसपी वन अमर कुमार पांडेय ने बताया कि मृतकों की पहचान रिनपास (रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो-साइकेट्री एंड एलायड साइंसेज) की नर्स रश्मि कश्यप और उनकी बेटी के रूप में हुई है। हादसा उस समय हुआ जब रश्मि अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही थीं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, रश्मि कश्यप कांके के चूड़ी टोला की निवासी थीं और उनके पति अफ्रीका में कार्यरत हैं। घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आक्रोशित लोगों ने कांके रोड को जाम कर दिया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल तैनात किया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया कि ट्रक चालक तेज रफ्तार में लापरवाही से वाहन चला रहा था। हादसे के बाद चालक फरार हो गया, जबकि ट्रक पुलिस ने जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में छापेमारी जारी है।

डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधानों के तहत सहायता दी जाएगी। आक्रोशित लोगों से बातचीत कर सड़क जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने कहा कि कांके रोड पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार अक्सर हादसों की वजह बनती है। उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग पर यातायात नियंत्रण और स्कूल समय में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है।