मन्दिर कमिटी भंग, धर्मशाला विकास के लिए बैठक का आयोजन

  • Post By Admin on Dec 02 2024
मन्दिर कमिटी भंग, धर्मशाला विकास के लिए बैठक का आयोजन

लखीसराय : रविवार को राणी सती दादी मंदिर में एक महत्वपूर्ण आमसभा का आयोजन किया गया। इस बैठक में मन्दिर के आजीवन सदस्य शामिल हुए। जबकि वर्तमान कमिटी के मंत्री, अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य मीटिंग में अनुपस्थित रहे।

सभा में यह निर्णय लिया गया कि मन्दिर के आय-व्यय का हिसाब 2008 से लेकर आज तक नहीं किया गया है। इस दौरान, मारवाड़ी युवा मंच के सचिव मनोज दारुका द्वारा मन्दिर भवन को 2008 में निशुल्क बुक करवा कर आज तक उस पर दखल जमाया गया और फर्जी कमिटी बनाई गई।

सभा में सभी ने वर्तमान कमिटी को भंग करने का निर्णय लिया और मन्दिर के विवाह भवन की बुकिंग को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया। इस निर्णय की सूचना पूरे बाजार में लाउडस्पीकर के माध्यम से दी जाएगी।

साथ ही, पुरानी और नया बाजार क्षेत्र में स्थित धर्मशाला के विकास के लिए एक बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में संरक्षण मंडल के सचिव रामगोपाल ड्रॉलिया, संरक्षक मंडल के सदस्य रमेश माहेश्वरी, श्याम सुन्दर बिहारी, रितेश ड्रोलिया, विकास ड्रोलिया, शंकर प्रसाद तुलस्यान, प्रमोद डालमियाँ, सुशील सिंघानिया, प्रदीप होलिया, मंजु देवी ड्रॉलिया और एकता ड्रोलिया समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित हुए।

सभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि संरक्षण मंडल द्वारा आजीवन सदस्यों की लिस्ट से चुनाव कराये जाएंगे। इस बैठक के बाद अब धर्मशाला के विकास की दिशा स्पष्ट हो गई है और आगामी कार्यों की योजना बनाई जाएगी।