अरमा में शिक्षक दिवस पर शिक्षक और शिक्षा सेवकों का सम्मान, छात्रों को मिला प्रोत्साहन
- Post By Admin on Sep 06 2025

लखीसराय : शिक्षक दिवस के अवसर पर जन सहभागिता मंच अरमा इकाई द्वारा शुक्रवार की देर शाम प्रखंड के अरमा ग्राम स्थित जयप्रकाश आश्रम परिसर में एक भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीईओ सूर्यगढ़ा कुमारी परिनीता, बीईओ कजरा डॉ. रंजना, लोजपा (रामविलास) नेता रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह, जिला परिषद सदस्य एवं जन सुराज नेता अमित सागर, राजद के वरिष्ठ नेता प्रो. राजेश कुमार उर्फ भगवान यादव तथा कजरा थाना की एसआई अलका कुमारी ने संयुक्त रूप से किया।
समारोह में कुल 15 शिक्षकों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इनमें मध्य विद्यालय मानिकपुर के प्रधानाध्यापक प्रसाद महतो, मध्य विद्यालय पीरी बाजार के प्रधानाध्यापक कुमार आर्यभट्ट, उच्च विद्यालय मोहम्मदपुर के प्रधान संजीव कुमार, मध्य विद्यालय लोशघानी के प्रधान मंटून रजक, उत्तक्रामित मध्य विद्यालय के प्रधान शंभू नारायण महतो, मध्य विद्यालय चंपानगर के प्रधान विनोद कुमार सिंह और प्राथमिक विद्यालय पमरिया टोला के प्रधान मनीष कमल प्रमुख रहे।
इसके अलावा शिक्षा सेवक प्रमोद मांझी और ब्राह्मदेव मांझी समेत कुल 4 शिक्षा सेवकों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही अंबेडकर एजुकेशन सेंटर रतनूपुर, सेंट्रल स्कूल सूर्यगढ़ा और न्यू डीपीएस सूर्यगढ़ा समेत 4 निजी विद्यालयों के संस्थापकों को भी सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान 20 मेधावी छात्र-छात्राओं को कॉपी और कलम देकर प्रोत्साहित किया गया। समारोह की अध्यक्षता अरमा पंचायत के भूतपूर्व मुखिया प्रो. प्रताप नारायण सिंह ने की, संचालन संस्था के संस्थापक अमरजीत कुमार उर्फ कक्कू ने किया तथा स्वागत भाषण सामाजिक कार्यकर्ता माहेश्वर पासवान ने दिया।
अतिथियों और वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक व्यक्ति, समाज और राष्ट्र के निर्माण की धुरी होते हैं। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि विक्रम कुमार उर्फ बैजू, शिक्षक संदेश पटेल, मुकेश मिश्रा, अभिषेक आनंद, सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण राठौर, संस्था के सदस्य राजीव झा, रमन कुमार, भूषण कुमार, साहिल कुमार सत्यम, शशिभूषण कुमार समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।