बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित
- Post By Admin on Nov 28 2024
दरभंगा : बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत आज दरभंगा समाहरणालय परिसर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ जागरूकता फैलाने और इसे जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया गया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि बाल विवाह देश के विकास में बाधक है और यह बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए हानिकारक है।
उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे अपने परिवार, पड़ोस और समुदाय में बाल विवाह रोकने के हरसंभव प्रयास करें और किसी भी प्रयास की सूचना संबंधित अधिकारियों को दें। इस अवसर पर जिले के विभिन्न कार्यालयों, स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला स्तरीय कार्यक्रम में अपर समाहर्ता नीरज कुमार दास, सामाजिक सुरक्षा निदेशक नेहा कुमारी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को सशक्त बनाना और देश को बाल विवाह से मुक्त कर एक विकसित भारत का निर्माण करना है।