सुतापट्टी मार्ग की स्थिति पर व्यापारियों का नगर आयुक्त से मुलाकात

  • Post By Admin on Oct 04 2023
सुतापट्टी मार्ग की स्थिति पर व्यापारियों का नगर आयुक्त से मुलाकात

मुजफ्फरपुर : सुतापट्टी के व्यापारी समुदाय नगर आयुक्त महोदय से मिले और महाराजा अग्रसेन मार्ग की दशा को सुधारने के लिए अपनी मांगों को पेश किया। इस मुलाकात में संजय केजरीवाल, वार्ड सेवक रंजित शाह, अजय गोयेंका, समीर तुलस्यान, शिव कुमार छापरिया, संजय पोद्दार सहित कई व्यापारी शामिल हुए।

सुतापट्टी के व्यापारियों ने नगर आयुक्त महोदय से अपनी कई मांगें रखी जिसमें, मुख्य मार्ग से सारी मिट्टी को हटाया जाए। जो पानी का लीकेज है, उसको ठीक किया जाए। जीएसबी डलवाकर रोलर चलाकर मार्ग को मोर्टाबल करवाने के साथ इन सभी कामों को 3 दिन के अंदर पूर्ण कराने का आग्रह किया और कहा ऐसा हो जाए तो यह बेहतर होगा। साथ ही कहा नए काम का प्रारंभ छठ पूजा के बाद किया जाना चाहिए। साथ ही कहा कि गोदाम गली को अविलंब ढलवाने की कृपा की जाए। जिसपे नगर आयुक्त ने सहमति दी और व्यापारी समुदाय को उनकी सहायता का आभास किया। सूतापट्टी के सभी व्यापारी बंधु ने नगर आयुक्त का हार्दिक आभार व्यक्त किया।