कठपुतली कला के लिए सम्मानित होंगी सुमन कुमारी
- Post By Admin on Aug 22 2025

मुजफ्फरपुर : अंग राज कर्ण की धरती भागलपुर में आयोजित अंग महिला सम्मान समारोह में कठपुतली कला के लिए मुजफ्फरपुर की सरला श्रीवास युवा मंडल की अध्यक्ष सुमन कुमारी को सम्मानित किया जाएगा। शुक्रवार को मालीघाट स्थित सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के संयोजक व कठपुतली कलाकार सुनील सरला ने बताया कि सुमन कुमारी को अंग जन गण व अंगिका सभा फाउंडेशन की ओर से सम्मान के लिए चयनित किया गया है।
यह समारोह 24 अगस्त को भागलपुर शहर के नाथनगर परबत्ती स्थित रावतमल नोपानी छात्रावास सभागार में आयोजित होगा। कार्यक्रम अंग प्रदेश की नारी विभूतियों और साहित्यकार उचितलाल सिंह की स्मृति को समर्पित है। सम्मान के चयन पर सुमन कुमारी ने कहा कि यह सम्मान न सिर्फ उनके लिए, बल्कि मुजफ्फरपुर और कठपुतली कला के लिए भी गर्व का विषय है। उन्होंने अंगिका सभा फाउंडेशन के डॉ. अमरेंद्र, वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी प्रसून लतांत और संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुधीर मंडल के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर बधाई देने वालों में प्रगतिशील मानवाधिकार मानव सेवा संघ के संस्थापक डॉ. रौशन कुमार, पर्यावरणविद डॉ. अमित कुमार, चाइल्डसेफ इंडिया के सचिव जयचंद्र कुमार, परफेक्ट सोल्यूशन सोसाइटी के सचिव अनिल कुमार ठाकुर, संजीवनी संस्थान के सचिव नदीम खान, पीपल नीम तुलसी अभियान के संस्थापक डॉ. धर्मेन्द्र कुमार, संस्थान की संरक्षक कांता देवी, जगदीश सिंह, शत्रुहन सिन्हा, नवनीत सिंह, बृजेंद्र पांडेय, शंभु प्रसाद साहू, मुस्कान केशरी, स्मृति सिंह, गौतम झा, सुनील कुमार प्रिय, अवधेश श्रीवास्तव, लेखराम यादव और संजय पासवान सहित कई लोगों ने शुभकामनाएं दीं।