सुजीत कुमार मिश्रा बने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के बोचहां प्रखंड अध्यक्ष

  • Post By Admin on Apr 11 2025
सुजीत कुमार मिश्रा बने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के बोचहां प्रखंड अध्यक्ष

मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने बोचहां प्रखंड इकाई के संगठनात्मक ढांचे को सशक्त करते हुए रामदास मझौली निवासी सुजीत कुमार मिश्रा उर्फ तेजू मिश्रा को प्रखंड अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने उन्हें विधिवत रूप से मनोनयन पत्र सौंपते हुए पदभार ग्रहण कराया।

नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्ष तेजू मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि वे पार्टी की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाने के साथ-साथ जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो भी लोग सरकार की योजनाओं से वंचित हैं, उनके लिए वे आवाज उठाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उनका हक उन्हें मिले। पार्टी की इस घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। दर्जनों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने तेजू मिश्रा को बधाई दी और उनके नेतृत्व में संगठन को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह के साथ चुन्नू तिवारी, गजेंद्र कुमार सिंह, मोहम्मद रुस्तम, बालेश्वर पासवान, अवधेश पासवान, राजेश सिंह सहित कई पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।