पंडित विजय मिश्र का आकस्मिक निधन, सांस्कृतिक जगत में शोक की लहर

  • Post By Admin on Jul 03 2025
पंडित विजय मिश्र का आकस्मिक निधन, सांस्कृतिक जगत में शोक की लहर

मुजफ्फरपुर : सामाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्र की एक अहम शख्सियत और सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संरक्षक पंडित विजय मिश्र का बुधवार देर रात आकस्मिक निधन हो गया। वे नई बाजार, मुजफ्फरपुर निवासी थे और तिलक मैदान रोड (कुर्मी टोला) स्थित ब्रह्म स्थान मंदिर के पुजारी भी थे। उनके निधन की खबर से जिले भर में शोक की लहर दौड़ गई है।

संस्थान से जुड़े कठपुतली कलाकार सुनील सरला ने बताया कि पंडित विजय मिश्र ने बुधवार, 2 जुलाई की रात लगभग 9:30 बजे अंतिम सांस ली। वे न केवल धार्मिक आयोजनों के बल्कि सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सक्रिय सहभागी और प्रेरणास्त्रोत रहे। उनके संरक्षण में पुरखा-पुरनिया संवाद, धर्म संवाद तथा संस्कृति संवाद जैसे कई प्रेरक कार्यक्रमों का सफल आयोजन हुआ।

पंडित मिश्र राष्ट्रीय लोक निर्माण पार्टी के मुजफ्फरपुर जिला कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के संरक्षक भी थे। वे समाज को संस्कृति और परंपरा से जोड़ने वाले एक सशक्त स्तंभ के रूप में जाने जाते थे।

शोक में डूबा सांस्कृतिक और सामाजिक परिदृश्य
उनके निधन पर राष्ट्रीय लोक निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता श्याम कुमार, संगठन प्रभारी आनंद पटेल, महिला जन आयोग की रंजीता कुशवाहा, आचार्य संजय कुमार शर्मा, पूर्व विधायक केदार प्रसाद, वार्ड पार्षद के पी पप्पू, पर्यावरणविद अमित कुमार, चाइल्डसेफ के सचिव जयचंद्र कुमार, परफेक्ट सोल्यूशन सोसाइटी के सचिव अनिल कुमार ठाकुर, संजीवनी संस्थान के सचिव नदीम खान, पीपल नीम तुलसी अभियान के बिपीन कुमार, संस्थापक डॉ. धर्मेन्द्र कुमार, वरीय अधिवक्ता नरेश कुमार, प्रधानाध्यापक व संस्कृतिकर्मी बैजू कुमार, कवि श्रवण कुमार, हरिनारायण ठाकुर, अनिल प्रकाश, डॉ. उमेश कुमार, सुरेश कुमार गुप्ता, मंजू कुमारी, संगीता सुभाषिनी व शंभू मोहन प्रसाद सहित कई सामाजिक और सांस्कृतिक हस्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

पंडित विजय मिश्र के निधन को समाज ने एक अपूरणीय क्षति बताया है, जिसकी भरपाई लंबे समय तक संभव नहीं होगी।