रामेश्वर महाविद्यालय में दो दिवसीय विकसित भारत युवा संसद का हुआ सफल आयोजन

  • Post By Admin on Mar 24 2025
रामेश्वर महाविद्यालय में दो दिवसीय विकसित भारत युवा संसद का हुआ सफल आयोजन

मुजफ्फरपुर : रामेश्वर महाविद्यालय में आयोजित "विकसित भारत युवा संसद -2025" का सोमवार को भव्य समापन हुआ। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रायोजित इस जिला स्तरीय दो दिवसीय भाषण प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली जिलों से पहुंचे प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ब्रह्मचारी व्यास नंदन शास्त्री ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में लोकतांत्रिक प्रक्रिया और नीति निर्माण में भागीदारी की भावना विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है और इस तरह के मंच उन्हें अपने विचारों को मुखरता से रखने का अवसर प्रदान करते हैं।

प्रतियोगिता का मुख्य विषय था - "एक राष्ट्र, एक चुनाव : विकसित भारत की ओर एक कदम"। छात्र-छात्राओं ने ओजस्वी और प्रेरणाप्रद भाषणों में अपने विचार रखे। छात्रों ने सुझाव दिया कि यदि मतदान प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाए तो देश में मतदान प्रतिशत में काफी इजाफा होगा और उन लोगों के लिए भी मतदान आसान हो जाएगा, जो किसी वजह से चुनाव के दौरान अपने क्षेत्र में नहीं पहुंच पाते हैं। युवाओं ने देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि यदि उन्हें सही मार्गदर्शन मिले तो वे देश को विकसित भारत बनाने में अहम योगदान दे सकते हैं।

प्रतियोगिता में कुल 101 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल ने भाषण कला, विषय की समझ और प्रस्तुति के आधार पर 10 प्रतिभागियों का चयन किया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शारदा नंद सहनी ने किया। दो दिवसीय यह आयोजन युवाओं के लिए एक प्रेरक मंच बनकर उभरा, जहां उन्होंने न केवल अपनी प्रतिभा दिखाई, बल्कि देश के भविष्य को लेकर अपने सुझाव और विचार भी सामने रखे।