अखिल ग्रामीण युवा विकास समिति एवं आईआईएफएल द्वारा सीएसआर परियोजना का सफल उद्घाटन
- Post By Admin on Mar 30 2025

मुजफ्फरपुर : अखिल ग्रामीण युवा विकास समिति एवं आईआईएफएल (समस्ता) के सहयोग से एक परिवर्तनकारी सीएसआर पहल का सफलतापूर्वक उद्घाटन 29 मार्च, शनिवार को मणि फुलकाहा, कांटी, मुजफ्फरपुर में किया गया। इस पहल का उद्देश्य शिक्षा, सार्वजनिक सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सतत विकास को बढ़ावा देना है। समारोह में गणमान्य व्यक्तियों, सामुदायिक नेताओं और स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
इस परियोजना के तहत सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं की स्थापना, प्रमुख सामुदायिक क्षेत्रों में सौर ऊर्जा से संचालित स्ट्रीट लाइटों की स्थापना और कांटी व मड़वन ब्लॉकों के सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों में सौर ऊर्जा आधारित इन्वर्टर सिस्टम की स्थापना की गई है। इन पहलों का उद्देश्य शिक्षा की पहुंच को बेहतर बनाना, सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और ग्रामीण समुदायों में नवीकरणीय ऊर्जा समाधान को बढ़ावा देना है।
समारोह में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मोहम्मद इसराइल मंसूरी, विधायक एवं पूर्व मंत्री (कांटी) उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में अभिषेक सिंह भार्गव (वरिष्ठ जोनल प्रमुख, आईआईएफएल समस्ता), प्रभाष कुमार (क्षेत्रीय प्रबंधक), राजीव कुमार (प्रभागीय प्रबंधक), मोहम्मद अबरार (सीएसआर डिप्टी मैनेजर, आईआईएफएल समस्ता फाइनेंस) तथा भोला नाथ (वरिष्ठ प्रबंधक, सेल्को इंडिया) शामिल थे। इसके अलावा, प्रखंड प्रमुख (मड़वन), प्रखंड विकास पदाधिकारी (कांटी), चिकित्सा पदाधिकारी (कांटी एवं मड़वन) सहित विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि और गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
ग्रामीण विकास में नई पहल
इस अवसर पर मध्य विद्यालय मणि फुलकाहा में स्मार्ट कक्षा का उद्घाटन किया गया, गोदाई फुलकाहा में सौर ऊर्जा संचालित स्ट्रीट लाइटों की स्थापना की गई, और पीएचसी गोदाई फुलकाहा में सौर ऊर्जा आधारित इन्वर्टर सिस्टम लगाया गया। मुख्य अतिथि मोहम्मद इसराइल मंसूरी ने सतत विकास के महत्व को रेखांकित करते हुए ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाने में अखिल ग्रामीण युवा विकास समिति एवं आईआईएफएल (समस्ता) के संयुक्त प्रयासों की सराहना की।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जागरूकता
कार्यक्रम के दौरान कठपुतली कलाकार सुनील कुमार और उनकी टीम ने गीत-संगीत के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। वहीं, लोकगायिका अनीता के प्रेरणादायक गीतों ने शिक्षा को लेकर बच्चों और अभिभावकों को जागरूक किया।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अखिल ग्रामीण युवा विकास समिति के सचिव सुबोध कुमार पांडेय, अध्यक्ष प्रभा देवी, कोषाध्यक्ष विनय कुमार चौधरी, सदस्य पंकज कुमार चौधरी, सत्य प्रकाश, कोमल कुमारी, राजन कुमार, विक्की कुमार, निधि कुमारी, मो. तस्वीर, याशमीन खातून, आकांक्षा कुमारी, ज्ञानेश्वर कुमार, ओम प्रकाश कुमार और अंजुम देवी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।