पंचायत योजनाओं और जनहित मुद्दों पर अनुमंडल पदाधिकारी ने की मासिक समीक्षा बैठक
- Post By Admin on Jan 15 2026
लखीसराय : रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी लखीसराय श्री प्रभाकर कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रखंड से जुड़े विकासात्मक, प्रशासनिक और जनहित से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक से पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अभिषेक कुमार और माननीय प्रमुख महोदया ने एसडीएम श्री प्रभाकर कुमार को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। बैठक में प्रखंड के सभी पदाधिकारी, मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में प्रमुख रूप से पेयजल की समस्या पर चर्चा हुई। मुखियाओं ने बताया कि कई बार प्रखंड पीएचईडी के कनीय अभियंता को सूचित करने के बावजूद समाधान नहीं हुआ। इस पर एसडीएम ने संबंधित विभाग को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी पंचायतों तक नहीं पहुँचने की शिकायत भी उठी। एसडीएम ने बिज वितरण की सूची तैयार करने और पंचायतों में सही गाइडलाइंस के अनुसार योजना लागू करने के निर्देश दिए।
राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए गए कि भूमिहीन महादलित परिवारों को भूमि बंदोबस्त कर परचा जारी किया जाए। अपूर्ति निरीक्षक को राशन कार्ड बनाने के लिए कैम्प आयोजित करने और जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में पंचायत नोनगढ़ के मुखिया ने तलाब सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा मत्स्य पदाधिकारी ने मत्स्य पालन संबंधी जानकारी दी और आंगनबाड़ी संचालन में सरकारी मापदंडों का पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
एसडीएम श्री प्रभाकर कुमार ने कहा कि सरकार के गठन के बाद जनता की विकास संबंधी आकांक्षाएं बढ़ी हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों और प्रखंड पदाधिकारियों के साथ नियमित मासिक समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएं ताकि जनसमस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश भी दिया।