बोचहां में बिहार दिवस को लेकर छात्रों और शिक्षकों को किया गया सम्मानित
- Post By Admin on Mar 26 2025

मुजफ्फरपुर : बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र (BRC) बोचहां में बिहार दिवस के उपलक्ष्य में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सैफुर रहमान ने की। इस अवसर पर जिले में चयनित बोचहां प्रखंड के तीन प्रतिभाशाली छात्रों और शिक्षकों को शाल, माला और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में सैफुर रहमान ने कहा कि बोचहां प्रखंड के बच्चों में अपार प्रतिभा है, जिसे शिक्षक बखूबी तराश रहे हैं। इसी का परिणाम है कि जिले के स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में बोचहां के तीन छात्र अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने में सफल रहे हैं।
इन शिक्षकों को किया गया सम्मानित:
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक श्रीमती कुमोदिता (मध्य विद्यालय कन्हारा रघु) को श्री जफर सुलेमानी (BPM) ने शाल व माला पहनाकर सम्मानित किया। वहीं, प्रधानाध्यापक श्री उपेंद्र राम (मवि बाजितपुर) और श्री श्याम नंदन प्रसाद सिंह (मवि सरवानीचक) को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सैफुर रहमान और श्री संजय कुमार सिंह (BPM) ने सम्मानित किया।
छात्रों को मेडल व माला से नवाजा गया:
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने दिव्य प्रकाश, मुन्ना कुमार और आदित्य कुमार को मेडल व माला देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ये छात्र बोचहां प्रखंड का गौरव हैं और इनके प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।
अतिथि वक्ताओं ने बढ़ाया हौसला:
सभा को संबोधित करने वालों में पवन कुमार (सचिव, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ, गोप गुट), प्रवीण कुमार (सचिव, प्राथमिक शिक्षक संघ, बोचहां), नारायण सहनी (अध्यक्ष, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ, बोचहां) और अरविंद कुमार (सचिव, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ, बोचहां) ने बच्चों और शिक्षकों की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन:
कार्यक्रम का संचालन शशि सिद्धेश्वर कुमार उर्फ गुलाब यादव (अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ बोचहां एवं उप प्रधान सचिव, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ मुजफ्फरपुर) ने किया। धन्यवाद ज्ञापन ओमप्रकाश (प्रधानाध्यापक, मवि मानविशनपुर) ने किया।
मौके पर ये रहे मौजूद:
सभी संकुल प्रभारी, समन्वयक और BRC कर्मचारी जैसे राजीव कुमार, प्रकाश कुमार, अरविंद कुमार, नीरज कुमार, विकास कुमार, निशा कुमारी, शबनम परवीन समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। BRC बोचहां द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम छात्रों और शिक्षकों के लिए प्रेरणास्त्रोत बना।