प्रो. संजय पर जानलेवा हमले की घोर भर्त्सना, आरडीएस कॉलेज शिक्षक संघ ने की सुरक्षा की मांग

  • Post By Admin on Mar 12 2025
प्रो. संजय पर जानलेवा हमले की घोर भर्त्सना, आरडीएस कॉलेज शिक्षक संघ ने की सुरक्षा की मांग

मुजफ्फरपुर : रामदयालु सिंह महाविद्यालय शिक्षक संघ द्वारा संयुक्त बैठक में महाविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक और वर्तमान गणित विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार पर हुए जानलेवा हमले की घोर निन्दा की गई। यह बैठक मिनर्वा क्लब की संयोजिका एवं प्रभारी प्राचार्या प्रो. अनिता सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें शिक्षकों ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा क्षोभ प्रकट किया और हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।

महाविद्यालय शिक्षक संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन से विश्वविद्यालय परिसर में क़ानून व्यवस्था और सुरक्षा को शीघ्र बहाल करने की अपील की। संघ ने कहा कि दोषियों को जल्दी पकड़ने और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की आवश्यकता है। साथ ही संघ ने यह भी मांग की कि शिक्षकों के सम्मान की रक्षा के लिए प्रशासन हर संभव कदम उठाए।

बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि इस तरह की घटनाएं शिक्षकों और नागरिकों के मनोबल को गिराती हैं, जिसका नकारात्मक प्रभाव समग्र संस्था, समाज और राष्ट्र पर पड़ता है। महाविद्यालय शिक्षक संघ ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि प्रो. संजय पर हमला करने वाले दोषियों को शीघ्र पकड़ा नहीं जाता और विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बहाल नहीं की जाती, तो संघ अपने साथियों और अन्य शीर्ष संघों के साथ मिलकर आंदोलनात्मक कार्यवाही करेगा।

बैठक में बुस्टा महासचिव प्रो. रमेश प्रसाद गुप्ता, सीनेटर प्रो. संजय कुमार सुमन, महाविद्यालय शिक्षक संघ के सचिव डॉ. एम.एन. रजवी, उपाध्यक्ष/कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. आनंदप्रकाश दूबे, संयुक्त सचिव डॉ. रजनीकान्त पाण्डेय, बुस्टा इकाई प्रतिनिधि डॉ. सौरभ राज, प्रो. रवीन्द्रनाथ ओझा, प्रो. सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. प्रियंका दीक्षित, डॉ. नियाज अहमद और डॉ. जयदीप घोष सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।