आम जनता से दुर्व्यवहार पर सख्त रुख, पुलिसकर्मियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

  • Post By Admin on Dec 09 2024
आम जनता से दुर्व्यवहार पर सख्त रुख, पुलिसकर्मियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

रांची : झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता ने आम जनता के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। उन्होंने सभी जिलों के रेंज के डीआईजी और एसपी को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

डीजीपी ने राज्य के सभी थानों के प्रभारियों और अन्य पुलिस कर्मियों को जनता के साथ शालीन और संवेदनशील व्यवहार करने का आदेश दिया। इसके लिए कई दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं जिनका पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।

डीजीपी ने स्पष्ट किया कि आम जनता से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि "पुलिस का काम जनता की सेवा करना है न कि उनके साथ गलत व्यवहार करना। अगर कोई भी पुलिसकर्मी इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।"