युवक की अजीब मौत, बाउंड्री वाल के ग्रिल में जैकेट फंसने से हुई मौत
- Post By Admin on Nov 18 2024

रांची : जिले के इटकी थाना क्षेत्र के लाल रामेश्वर नाथ शहदेव जी के बाउंड्री वाल पर लगे ग्रिल में इटकी के गुलाम टोली निवासी 22 वर्षीय युवक तैयब अंसारी की जैकेट फंसकर झूलने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फिलहाल यह माना जा रहा है कि युवक नशे की हालत में था। जिससे यह घटना घटी।
जानकारी के अनुसार तैयब अंसारी का शव बाउंड्री वाल के ग्रिल में झूलते हुए पाया गया। युवक की जैकेट ग्रिल में फंसी हुई थी। जिसके कारण वह उलझकर लटक गया। पुलिस ने इस घटना को संदिग्ध मानते हुए शुरुआती जांच की है और यह कयास लगाया जा रहा है कि युवक शराब के प्रभाव में था। जिससे उसकी चपेट में आने की स्थिति उत्पन्न हुई।
मृतक युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वह शराब का सेवन करता था और उसकी नशे की आदत इस हादसे का कारण बन सकती है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव को बरामद किया। शव के पास से कोई भी संघर्ष के निशान नहीं मिले। जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा हो सकता है, न कि हत्या।
पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है क्योंकि बाउंड्री वाल के ग्रिल में जैकेट फंसने की स्थिति पहले कभी नहीं देखी गई थी। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है और यह मामला पूरी तरह से स्पष्ट होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।