अयोध्या में तेज़ रफ्तार वाहन का कहर, 60 वर्षीय बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

  • Post By Admin on Sep 10 2024
अयोध्या में तेज़ रफ्तार वाहन का कहर, 60 वर्षीय बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

अयोध्या : रायबरेली हाईवे पर एक बार फिर तेज़ रफ्तार का कहर देखने को मिला। कुमारगंज थाना क्षेत्र के इटौंजा गांव निवासी 60 वर्षीय मकसूद को एक अज्ञात तेज़ रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब मकसूद अपनी बाइक से हलियापुर की ओर जा रहे थे। पीछे से आ रहे तेज़ रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद मकसूद बाइक समेत दूर जा गिरे।

स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल मकसूद को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी अभय सिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस के अनुसार, मृतक के परिजनों की ओर से अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। अस्पताल लाने वाले लोगों ने मकसूद की जेब में भारतीय स्टेट बैंक का पासबुक और करीब 12 हजार रुपए पाए जाने की जानकारी दी। 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।