पिपरिया परियोजना की सेविकाओं के लिए विशेष कार्यशाला, दो दिन में लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश

  • Post By Admin on Jul 24 2025
पिपरिया परियोजना की सेविकाओं के लिए विशेष कार्यशाला, दो दिन में लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश

लखीसराय : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को पिपरिया परियोजना क्षेत्र में गति देने के उद्देश्य से गुरुवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए एक दिवसीय विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यशाला संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन कार्यालय में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) सह मिशन शक्ति की नोडल पदाधिकारी वंदना पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए वंदना पांडेय ने पिपरिया परियोजना की कमजोर प्रगति पर चिंता जताते हुए सेविकाओं को दो दिनों के भीतर लक्ष्य पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लाभुकों की समय पर प्रविष्टि सिर्फ आंकड़ों की पूर्ति नहीं, बल्कि यह एक सामाजिक दायित्व और पुण्य का कार्य है।

कार्यशाला में पोषण ट्रैकर के विभिन्न इंडिकेटर्स और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पोर्टल की तकनीकी समस्याओं व उनके समाधान पर भी विस्तृत चर्चा हुई। जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार को पोर्टल से जुड़ी शिकायतों के त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए।

प्रशांत कुमार ने योजना की पात्रता की जानकारी देते हुए स्पष्ट किया कि लाभार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष 7 माह होनी चाहिए। यह शर्त बाल विवाह की रोकथाम की दिशा में भी अहम कदम है। उन्होंने दो टूक कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र में माँ बनने वाली महिलाएं इस योजना की पात्र नहीं होंगी और बाल विवाह को कतई प्रोत्साहित न किया जाए।

इस मौके पर वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार, एमटीएस नविंद्र दास, महिला पर्यवेक्षिका नूतन भारती, अन्नू कुमारी, भारती कुमारी, चंद्रकला देवी, संजिला नोनिया, रीता देवी, वंदना कुमारी और कुसुम कुमारी सहित बड़ी संख्या में सेविकाएं उपस्थित थीं।

कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह उन्मूलन को लेकर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित सेविकाओं को सामूहिक शपथ दिलाई गई।